ताजा टॉक्स आईकोनिक अवॉर्ड एंड अल्प्रेज क्लब एग्जीबिशन का शानदार आगाज

अल्प्रेज क्लब की ओर से जयपुर में ताजा टॉक्स एंड अल्प्रेज एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। जिसमें महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके स्वावलंबन की दिशा में किए गए प्रयासों का सम्मान करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

0
250
Taza Talks Iconic Awards & Alpraaz Club Exhibition opens with grand opening
Taza Talks Iconic Awards & Alpraaz Club Exhibition opens with grand opening

जयपुर। अल्प्रेज क्लब की ओर से जयपुर में ताजा टॉक्स एंड अल्प्रेज एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। जिसमें महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके स्वावलंबन की दिशा में किए गए प्रयासों का सम्मान करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक ताजा टॉक्स की डायरेक्टर आंचल पुरी ने बताया कि इस दौरान रशिया की सुपर मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस एलिना टुटेजा, नारायणा हॉस्पिटल के डायरेक्टर बलविंदर वालिया, अरविंद बत्रा, डॉ. परिन सोमानी ने चालीस से अधिक एंटरप्रेन्योर्स और अन्य प्रतिभाओं को ताजा टॉक्स आइकॉनिक अवॉर्ड से सम्मानित भी किया। इन प्रतिभागियों का चयन उनकी योग्यता तथा अपने क्षेत्र में सफलता के आधार पर किया गया। मैनेजमेंट टीम में अल्प्रेज क्लब के फाउंडर किशोर गिठाला, योगदीपम की फाउंडर दीपम शर्मा और वैशाली अरोड़ा थे।

कार्यक्रम में चेतन एडवर्टाइजिंग के एडिटर डायरेक्टर एवं नेशनल ब्रांड एंबेसेडर अनिल अरोड़ा ने अपनी मैगजीन और कवर पेज को लॉन्च किया और कवर मॉडल्स की क्राउन पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में ताजा टॉक्स क्राउन ज्वेल्स अवॉर्ड से आठ प्रतिभावाना महिलाओ का सम्मान किया गया। जिनमें प्रियंका सोमानी, मुक्ता बसंदानी, कविता कुडीवाल, प्रीति सचदेवा, कविता शर्मा, अंजलि सुनेजा और सुमन शर्मा शामिल थे। इस दौरान लगाई गई अल्प्रेज एग्जिबिशन में करीब तीस स्टॉल्स पर महिलाओं ने फैशन गारमेंट्स, ज्वैलरी, होम मेड फूड प्रोडक्ट्स, इंटीरियर डेकोरेशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स डिसप्ले किए। वैशाली अरोड़ा ने बताया कि जयपुर आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और यहां उनकी मम्मी और मौसी के बनाए होम मेड अचार डिसप्ले किए हैं। उम्रदराज महिला उद्यमियों की यह स्टॉल आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही, वहीं अन्य लाइफस्टाइल आइटम्स की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here