तीज उत्सव 4 अगस्त को: तीन सौ महिलाएं रंग रंगीलो लहरियों ,आई सावन री तीज उत्सव में होगी शामिल

0
147

जयपुर। शिल्पी फाउंडेशन की ओर से ‘रंग रंगीलो लहरियो, आई सावन री तीज’ तीज उत्सव 4 अगस्त को गोपालपुरा बाईपास स्थित होटल ग्रैंड सफारी में मनाया जाएगा। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के चेयरमैन राहुल द्विवेदी ने शुक्रवार को जवाहर कला केंद्र में उत्सव का पोस्टर विमोचन किया। फाउंडेशन की डायरेक्टर शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि राजस्थानी संस्कृति को बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण को मंच प्रदान करने के लिए तीज उत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वित्त मंत्री दीया कुमारी होंगी।

इस अवसर पर वे महिलाओं को राजस्थान की अनोखी परंपराओं से अवगत कराएंगी। उत्सव में 300 से अधिक महिलाएं हिस्सा लेंगी और राजस्थानी लोक संस्कृति को प्रस्तुत करेगी। सभी महिलाएं राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा लहरिया और आभूषण में सजी-धजी शामिल होंगी। इस अवसर पर विभिन्न मनोरंजन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

परिषद के चेयरमैन राहुल द्विवेदी ने बताया कि उत्सव में पहली बार राजस्थानी संस्कृति को प्रमोट करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया जाएगा। उत्सव में सभी महिलाएं एक पौधा भी लगाएंगी और उस पौधे की ताउम्र देखभाल करने का संकल्प भी लेंगी। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम प्रीति कुलश्रेष्ठ, कमलेश सोनी, मनीषा गुप्ता, कुलदीप सुरोलिया,दीपक शर्मा,साहिल शर्मा, उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here