किशोर-युवा आवासीय समर कैम्प उत्कर्ष में सीखेंगे व्यक्त्वि निर्माण के गुर

0
250
Gayatri Parivar will conduct Indian culture knowledge test in schools
Gayatri Parivar will conduct Indian culture knowledge test in schools

जयपुर। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई दिव्य भारत युवा संघ (दिया) की ओर से तीन दिवसीय आवासीय समर कैम्प उत्कर्ष आयोजित किए जाएंगे। इसमें 13 से 16 वर्ष के किशोर-युवाओं के लिए भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए उनके व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

इस आशय का निर्णय ब्रह्मपुरी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित दिव्य भारत युवा संघ(दिया) की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गायत्री परिवार राजस्थान के प्रभारी ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि किशोर और युवा देश का भविष्य है। इन्हें सही दिशा देना समाज का कत्र्तव्य है। आज अधिकतर युवा मोबाइल और नशे की चपेट में आ गया है। अपने हाथों भविष्य खराब कर रहे हैं।

ऐसे में इन किशोर और युवाओं को राष्ट्र निर्माण का बोध कराना वरिष्ठ लोगों की जिम्मेदारी है। इसलिए ऐसे शिविर लगातार आयोजित किए जाते रहने चाहिए। उत्कर्ष समर कैम्प का आयोजन मई के दूसरे पखवाड़े में किरण पथ मानसरोवर स्थित गायत्री वेदना निवारण केन्द्र किया जाएगा। केदार शर्मा, सोहन लाल शर्मा, रामेश्वर, उमराव, सूर्य प्रताप, पृथ्वीनाथ, अजय भरद्वाज, संदीप त्रिपाठी विशेष रूप उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here