तेजा दशमी-रामदेव जयंती कल: तेजाजी के थान-रामदेव मंदिरों में भरेंगे श्रद्धा के मेले

0
400
Teja Dashami- Ramdev Jayanti tomorrow
Teja Dashami- Ramdev Jayanti tomorrow

जयपुर। भाद्रपद शुक्ल दशमी 13 सितंबर को तेजाजी और बाबा रामदेव की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर तेजाजी और बाबा रामदेव मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में जाकर लोक देवता वीर तेजाजी और बाबा रामदेव को ढोक देंगे। तेजाजी के थान पर प्रसाद चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की जाएगी। श्रद्धालु तेजाजी के दर्शन कर ज्योत लेंगे और घरों में बनाए पक्कवान खीर, पूडी, पुआ, नारियल, पताशे का भोग लगाकर जहरीले जीव-जंतुओं से रक्षा करने की प्रार्थना करेंगे। मुख्य रूप से मानसरोवर, वीर तेजाजी (वीटी) रोड स्थित तेजाजी मंदिर में मेला भरेगा।

सांगानेर स्थित तेजा जी के बाड़े में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु ढोक लगाने पहुंचेंगे। नाहरी का नाका शास्त्रीनगर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में जयंती पर बाबा का अभिषेक किया जाएगा। सुबह 4 बजे मंगला आरती होगी। बाबा को पांच बार पोशाक धारण कराई जाएगी। शाम को 7 बजे से 1008 दीपकों से महाआरती की जाएगी। शयन आरती रात 11:45 बजे होगी। मानसरोवर, धोलाई में पत्रकार कॉलोनी के पास स्थित बाबा रामदेव और तेजाजी के मंदिर में मेला भरेगा। इसी प्रकार टोंक रोड, शिवदासपुरा स्थित तेजाजी मंदिर टीबड़ी और सांगानेर के रामपुरा, बीलवा में भजन संध्या का आयोजन होगा।

बीलवा में शाम 7 बजे से और शिवदासपुरा में रात 8 बजे से कार्यक्रम होगा। बरकत नगर, गोनेर रोड, मुरलीपुरा, हसनपुरा, सोडाला, मानसरोवर, बाढ़ देवरी, मुहाना, सांगानेर सांगासेतू रोड, बंबाला पुलिया, आदर्शनगर, शास्त्रीनगर सहित अन्य जगहों पर भी तेजाजी जयंती भक्तिभाव के साथ मनाई जाएगी। तेजा दशमी की पूर्व संध्या पर गुरुवार को तेजाजी का अभिषेक कर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी। बड़ी संख्या में दर्शनार्थी प्रसाद चढ़ाने पहुंचेंगे। मान्यता है कि तेजाजी के थान पर गाय-भैस का दूध चढ़ाने से तेजाजी प्रसन्न होकर कष्टों को दूर करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here