चाकूबाजी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े दस लोग घायल

0
410

जयपुर । करणी विहार थाना इलाके में मंदिर में जागरण में गुरुवार देर रात चाकूबाजी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर एस एस) से जुड़े दस लोग घायल हो गए। ​​​​घायलों को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। जानकारी के अनुसार हमले से गुस्साई भीड़ ने दिल्ली-अजमेर हाईवे को भी जाम कर दिया। पुलिस ने समझाइश के बाद जाम खुलवाया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करणी विहार थाना इलाके के मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार देर रात जागरण का कार्यक्रम था। इसके बाद प्रसाद की खीर बांटी जा रही थी। इसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाले दो लोगों ने कार्यक्रम को लेकर आपत्ति जताई। कहासुनी के दौरान ही उन्होंने अपने साथियों को बुला लिया और चाकू से हमला कर 10 लोगों को घायल कर दिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ में दिल्ली अजमेर हाईवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की समझाइश से मामला शांत हुआ।

p


लोगों का कहना था कि हमारा शांतिपूर्ण प्रोग्राम चल रहा था। जबरन स्थिति को बिगाड़ा गया और चाकूबाजी की गई। मौके पर रात को ही अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया और समझाइश की गई। हमला करने वाले नसीब चौधरी और उसके बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।


हमलावरों ने चाकू से लोगों के पेट और छाती पर वार किए हैं। घायलों में शंकर बागड़ा, मुरारीलाल, राम पारीक, लाखन सिंह जादौन, पुष्पेंद्र और दिनेश शर्मा सहित अन्य का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने थाने का भी घेराव किया। पुलिस के अनुसार मौके पर शांति है और मामले की जांच की जा रही है। चाकूबजी में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए बीजेपी के कई भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here