जुआ खेलते और सट्टे की खाईवाली करते हुए दस व्यक्तियों को पकड़ा

0
129
Ten people were caught gambling and betting
Ten people were caught gambling and betting

जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने एक ही दिन में अलग-अलग छह जगहों पर कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते और सट्टे की खाईवाली करते हुए दस व्यक्तियों को पकड कर उनके पास से साढे 19 हजार रुपये की जुआराशि भी जब्त की है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर)राशि डोगरा डूडी ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने एक ही दिन में अलग-अलग छह जगहों पर कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते और सट्टे की खाईवाली करते हुए राहुल सैनी,विजय शर्मा,इस्लामुद्दीन उर्फ गब्बर,सूर्य मणी उपाध्याय,आरिफ खान, अशोक चौधरी, शकील अहमद, अशोक,नीरज और सौराज बंजारा को गिरफ्तार कर उनके पास से साढे 19 हजार रुपये की जुआ राशि बरामद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here