July 27, 2024, 7:42 am
spot_imgspot_img

दो महिलाओं सहित दस तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे,भारी मात्रा में मादक पदार्थ और देशी शराब जब्त

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स एवं अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ विद्याधर नगर, खो-नागोरियान, विश्वकर्मा, ट्रांसपोर्ट नगर, मुहाना, करधनी, मालपुरा गेट, शिवदासपुरा, महेश नगर एवं मुरलीपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी अधिनियम में 10 प्रकरण दर्ज कर 02 महिला सहित 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 160 ग्राम, देशी शराब के 873 पव्वे (लगभग 18 पेटी) एवं बिक्री राशि 9 हजार 970 रुपये बरामद किये गये है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत सीएसटी ने अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी एवं बेचने वालों के खिलाफ विद्याधर नगर, खो-नागोरियान, विश्वकर्मा, ट्रांसपोर्ट नगर, मुहाना, करधनी, मालपुरा गेट, शिवदासपुरा, महेश नगर एवं मुरलीपुरा थाना इलाके में कार्रवाई हुए इन्द्रा सांसी पत्नी निवासी विद्याधर नगर जयपुर, मुन्ना लाल निवासी बोली जिला सवाई माधोपुर हाल खोह नागोरियान जयपुर,नरेश कुमार निवासी नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) हाल विश्वकर्मा जयपुर, किशनसिंह निवासी खोह नागोरियान जयपुर ,मनीष कुमार निवासी ओबरा जिला औरंगाबाद (बिहार)हाल मुहाना जयपुर, सौदागर सांसी निवासी बरौनी जिला टोंक हाल करधनी जयपुर, रामगोपाल शर्मा निवासी शाहपुरा जिला जयपुर ग्रामीण, सीता देवी निवासी शिवदासपुरा जयपुर,अजय निवासी महेश नगर जयपुर और श्रीचन्द निवासी मुरलीपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया। जिनके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 160 ग्राम, देशी शराब के 873 पव्वे (लगभग 18 पेटी) एवं बिक्री राशि 9 हजार 970 रुपये जब्त किए है। पुलिस आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ और शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles