टैंट वेंडिंग इंडस्ट्री परिवार करवाएंगा श्रमिकों के बच्चे का निशुल्क विवाह

0
329
24 couples became companions in mass marriage ceremony ​
24 couples became companions in mass marriage ceremony ​

जयपुर। राजधानी जयपुर में पहली बार इवेंट ग्रुप वाले अपने संस्थानों पर काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों का सामूहिक विवाह करवाने जा रहा है। जिसका रजिस्ट्रेशन निशुल्क है और सामुहिक विवाह में भागिदारी निभाने के लिए राजस्थान के अलावा साऊथ,महाराष्ट, गोवा से भी इंवेंट वाले श्रमिक अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवा चुके है।

ऑल इंडिया टेंट डीलर के अध्यक्ष रवि जिंदल ने बताया कि प्रदेश भर में जितने भी इंवेंट करने वाले है श्रमिक है उनके बच्चों का नि शुल्क सामूहिक विवाह 6 अप्रेल को अनंता स्पा एण्ड रिजॉर्ट में संपन्न कराया जाएगा। सामूहिक विवाह में दुल्हन को मंगलसूत्र और मूल्यवान वस्तुएं उपहार स्वरूप दी जाएगी। इसके साथ ही दुल्हा-दुल्हन का मेकअप उनके परिवार के रहने और खाने की व्यवस्था भी नि शुल्क की जाएगी। पर्वत सिंह भाटी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह में बैंड बाजा ,घूड सवारी और बारात का शानदार स्वागत और वर माला कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रवि जिंदल ने बताया कि खरमास के लगते ही टैंट ,लाईट, डी जे और इंवेट का कार्यो पर 16 अप्रेल तक विराम लग चुका है। जिसके चलते सभी श्रमिक फिलहाल कार्य मुक्त है। लेकिन 6 अप्रेल को अबुझ सावा है। इसमें श्रमिकों के बच्चों का सामुहिक विवाह संपन्न करवाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here