टेऊँराम बाबा को छप्पन पौषबड़ा का भोग लगाया

0
323
Teonram Baba was offered chappan Paushbada
Teonram Baba was offered chappan Paushbada

जयपुर। आस्था के केंद्र श्री अमरापुरा स्थान जयपुर में मंगलवार के पावन दिवस पर सतगुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज का मासिक जन्मोत्सव चौथ पर्व भक्ति भाव से मनाया गया। सांय कालीन वेला में चालीसा, जन्म साखी पाठ एवं संत महापुरुषों द्वारा सत्संग प्रवचन किया गया।

अमरापुरा स्थान जयपुर के व्यवस्था संत श्री मोनू राम जी महाराज ने अपने प्रवचन में गुरु महाराज की महिमा का बखान करते हुए बताया कि सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज सादगी की साक्षात मूर्ति है , उनके दरबार से कोई भी खाली नहीं गया। मन मंदिर से जो भी उनका सच्चा दीदार करता है सद्गुरु उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। संतों ने बताया कि चौथ के महापर्व के उपलक्ष में गुरु महाराज के विग्रह के समक्ष पौष बड़ा प्रसाद एवं 56 भोग के विशेष थाल का भोग लगाया गया।

श्री मंदिर एवं समधी साहब को ऋतु पुष्पों से सजाया गया, बालिका मंडली द्वारा मंदिर परिसर के अंतर्गत आकर्षक रंगोली बनाई गई। स्वामी मनोहर लाल जी महाराज, संत श्री नवीन जी, संत गुरुदास जी आदि संतो ने भजन संकीर्तन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here