जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटना मामलाः चारों के शव जयपुर पहुंचते ही लोगों में दिखा भारी आक्रोश

0
384
Terrorist incident in Jammu and Kashmir
Terrorist incident in Jammu and Kashmir

जयपुर/चौमूं। जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटना में मारे गए चार लोगों के शव मंगलवार को जयपुर पहुंचते ही लोगों में भारी आक्रोश दिखाई दिया। लोगों की ओर से आतंकवाद के खिलाफ, पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उधर मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। वही मुरलीपुरा और चौमूं थाने के बाहर हजारों लोग नारेबाजी की और साथ ही मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी और एक-एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग को लेकर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने बाजारों को बंद करा दिया।

भाजपा नेता को धक्का मारकर हटाया

प्रदर्शनकारियों ने धरना में शामिल होने पहुंचे भाजपा नेता भूपेंद्र सैनी को धक्का मारकर वहां से हटाया। इससे पहले मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे जम्मू-कश्मीर में मारे गए चौमूं (जयपुर) के परिवार के चारों शवों को ट्रेन (पूजा एक्सप्रेस) से जयपुर लाया गया। यहां से शवों को कार से भिजवाया गया। इसके साथ ही चौमूं थाने की सुरक्षा बढ़ा दी गई और छह थानों की फोर्स बुलाई गई है। इसके अलावा पुलिस लाइन से भी बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है।

आतंकवाद को लेकर लोगों ने किया आक्रोश जाहिर

चौमूं के पांच्यावाली ढाणी से हजारों की संख्या में लोगों ने रैली निकाली। यह रैली मंगलवार सुबह निकाली गई। इस रैली में लोगों में आतंकवाद को लेकर आक्रोश जाहिर किया। यह रैली चौमू पहुंची। यहां पर भारी संख्या अभी भी लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया किया।

कलेक्टर सहित सभी की आंखें हुई नम

मंगलवार सुबह ट्रेन से चारों मृतकों के शव जयपुर जंक्शन पर पहुंचे। इस दौरान कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, एडीएम दक्षिण शैफाली कुशवाहा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे। सुबह आठ बजे से ही अधिकारी जंक्शन पर मौजूद थे। पूजा एक्सप्रेस करीब साढ़े नौ बजे जंक्शन पर पहुंची। इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया। जब रेस्क्यू करने वाली टीम के कर्मचारी शवों को उतारने के लिए ट्रेन में चढ़े तो मृत बच्चे व अन्य शवों को देखकर उनके हाथ भी कांप उठे। लेकिन फिर मृतक बच्चे व अन्य शवों को उठाया और गाड़ियों में रखा।

इस दौरान कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के साथ पुलिस अधिकारियों की आंखें भी नम हो गई। रेलवे स्टेशन पर इस दौरान भारी भीड़ लग गई। हर किसी के चेहरे पर आतंकियों को लेकर गुस्सा साफ दिख रहा था। अधिकारी हो चाहे कर्मचारी या कोई ओर, सबका यही कहना था कि आखिर इस बच्चे व इन लोगों ने किसी का क्या बिगाड़ा था। जो इन्हें इतनी बेरहमी से मारा गया।

हुआ अंतिम संस्कार, माहौल हुआ गमगीन

आंतकी हमले में चौमूं निवासी राजेंद्र सैनी, उनकी पत्नी ममता सैनी की मौत हुई है। इसके साथ ही हरमाड़ा निवासी पवन सैनी की पत्नी पूजा सैनी व उनके दो साल के बेटे लिवांश की मौत हुई है। पवन इस आतंकी घटना में घायल हुए है। 9 जून की शाम को जम्मू कश्मीर में यह आतंकी घटना हुई। मंगलवार सुबह यह शव जयपुर लाए गए। जिनका गांव में अंतिम संस्कार हुआ। जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। वहीं गांव में माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार कर रहे मॉनिटरिंग

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में जयपुर के चार जनों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। सीएमओ की ओर से जम्मू कश्मीर व गृह मंत्रालय से इस संबंध में संवाद किया गया था। जिसके बाद सभी शवों को जम्मू कश्मीर प्रशासन की ओर से ट्रेन में रखकर रवाना किया गया। वहीं मुख्यमंत्री अब भी लगातार इस मामले पर नजर रखे हुए है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह आतंकी हमला कायराना हरकत है। उन्होंने इस दर्दनाक घटना पर संवेदना जताई है।

नौ जून को आतंकियों ने किया था हमला

नौ जून को जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। गोली ड्राइवर को लगी और बस खाई में गिर गई। 10 लोगों की मौत हो गई थी और 33 लोग घायल हुए थे। मरने वालों में 4 लोग चौमूं स्थित पांच्यावाली ढाणी और मुरलीपुरा (हरमाड़ा) के थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here