चालीहा महोत्सव में हुआ टेऊँराम महाराज का गुणगान

0
127
Teunram Maharaj was praised in Chaliha Festival
Teunram Maharaj was praised in Chaliha Festival

जयपुर। सिंध के महान संत, प्रेम प्रकाश मण्डल के संस्थापक योगीराज सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज की स्मृति में आयोजित चालीहा महोत्सव के अंतर्गत अग्रवाल फ़ार्म में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। संत मोनूराम महाराज, भगत जीतूराम, संत हरीश, अविनाश ऋषि, भरत सहित अन्य संत मंडल की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर स्वामी टेऊंराम जी की आकर्षक झांकी सजाई गई और भव्य श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम में अमृतवाणी, दोहे, पद, श्लोक एवं भजनों के माध्यम से भक्ति और ज्ञान की वर्षा हुई।

मुकेश लखयानी, मनोज तेजवानी, संदीप, प्रदीप मालिक सहित अनेक गुरु भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भक्ति से सराबोर इस महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर भजन, संकीर्तन एवं सत्संग का लाभ लिया। आयोजन के समापन पर विशाल आम भंडारे में सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब है कि यह महोत्सव 30 जून तक जयपुर सहित विश्वभर में श्री अमरापुर दरबार के विभिन्न स्थानों पर उत्साह, उल्लास एवं भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। 30 जून को सतगुरु टेऊँराम जी की जयंती महोत्सव भी भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here