जयपुर। देवशयनी एकादशी के पावन पर्व पर ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी में प्रातः काल मंगला झांकी पश्चात ठाकुर श्री जी का पंचामृत अभिषेक किया गया । उसके पश्चात ठाकुर जी को नवीन लाल रंग की नटवर वेश पोशाक धारण करा कर विशेष अलंकारों पुष्प श्रृंगार किया गया। ग्वाल झांकी पश्चात ठाकुर श्रीजी शालिग्राम स्वरूप को रथ पर विराजमान करके मंदिर के दक्षिण पश्चिम कोने पर स्थित तुलसा मंच पर ले जा कर विराजमान कर महंत अंजन कुमार गोस्वामी द्वारा शालिग्राम भगवान का पंचामृत अभिषेक तुलसी महारानी का पूजन किया । पूजन के पश्चात भोग अर्पण किया।
तुलसी महारानी शालिग्राम भगवान की चार परिक्रमा आरती की गई। इसके पश्चात ठाकुर श्रीजी शालिग्राम भगवान जी को खाट पर विराजमान कर निज मंदिर की एक परिक्रमा पश्चात वापस गर्भ ग्रह में विराजमान किया । इसके पश्चात संध्या झांकी मे ठाकुर के भक्तों ने आरती दर्शन किए।
इसी कड़ी में श्याम मंदिरों में भी देव शयनी एकादशी पर विशेष आयोजन हुए दिल्ली रोड स्थित गीता गायत्री मंदिर मे पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में वन विहार झांकी सजाई गई मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि बाबा श्याम का पंचामृत से अभिषेक कर मनमोहन पोशाक धारण कराई भगवान विशेष इत्र की सेवा की । लखदातार को फलों का भोग लगाया । मंदिर प्रांगण में भजन संध्या हवन और महाआरती का आयोजन हुआ।