बृज विला में सजी ठाकुर जी की फूल बंगला झांकी

0
142
Thakur ji's Phool Bangla tableau decorated in Brij Villa
Thakur ji's Phool Bangla tableau decorated in Brij Villa

जयपुर। शुक संप्रदाय आचार्य पीठ सरस निकुंज की ओर से सरदार पटेल मार्ग सी स्कीम स्थित बृज विला में आचार्य जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया, सरस निकुंज के प्रवक्ता प्रवीण भैया ने बताया कि आचार्य पीठ सुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के कृपा सानिध्य में ठाकुर सरस बिहारी जी महाराज की फूलों की आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाई गई । भगवान को शीतलता प्रदान करने वाले व्यंजनों का भोग लगाया।

भक्त रसिक जनों के द्वारा सरस बधाई गाई कपड़े खिलौने सूखे मेवे फलों की जमकर उछाल हुई । बधाई गायन के साथ नृत्य और उछाल की जुगलबंदी हुई । आयोजक रामगोपाल सर्राफ परिवार जन ने आए हुए संत महंतों का स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर ब्रिज विला को आकर्षक फूलों से सजाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here