फूल झरोखे में विराजमान हुए ठाकुर जी

0
230
Thakurji is seated in the flower window
Thakurji is seated in the flower window

जयपुर। चांदपोल बाजार स्थित ठिकाना मंदिर में बुधवार को ठाकुर जी को फूल झरोखे में विराजमान किया गया। इस अवसर पर ठाकुर जी के दर्शन करने के लिए सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में उपस्थित हुए। गोविंद की गैया मंडल व संग चल सहेली संस्था की ओर से मंदिर परिसर में श्री राम नाम का कीर्तन का आयोजन हुआ।

जिसमें सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हुए श्रद्धालुओं ने ठाकुर को रिझाने के लिए नृत्य किया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में जगमोहन के खंभों पर केले के पेड़ सजाए गए। जगमोहन के बीच में मोगरे और गुलाब की माला से झूमर बनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here