इंटरनेट बंद किए बगैर सफलता के साथ रीट परीक्षा संपन्न होने पर दिया भजनलाल सरकार को धन्यवाद

0
167

जयपुर। भजनलाल सरकार के गठन के बाद सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) में पेपर लीक नहीं होने पर ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ ने सरकार को धन्यवाद दिया हैं।

ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर युवाओं के भविष्य को तय करने वाले इस बड़े आयोजन में शामिल सभी सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया है।

नाडार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तथा मुख्य सचिव सुधांशु पंथ एवं सबसे अधिक अभ्यार्थियों को परीक्षा संपन्न करने वाले जिला राजधानी जयपुर के कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र सोनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार ने इस सफल प्रयोग से यह साबित कर दिया है कि पूर्ववर्ती सरकारें जानबूझकर पेपर लीक माफिया को लाभ दिलवाने के लिए सक्रिय रहा हैं।

राजधानी जयपुर की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कोचिंग महासंघ के पदाधिकारी ने कहा कि नेटबंदी के बिना इस परीक्षा को संपन्न किया गया। वहीं आवागमन की व्यवस्था को जिस तरीके से व्यवस्थित किया गया एवं पूरी परीक्षा को सुरक्षित वातावरण में संपन्न किया गया। वह अतुलनीय हैं और आने वाले समय में निश्चित ही अन्य राज्यों में इस प्रयोग से कुछ सीखने को मिलेगा।

अब युवा बिना डरे अपने भविष्य की तैयारी कर सकते हैं। क्योंकि पूर्व में गरीब किसानों के बच्चे पेपर लीक के चलते मेहनत करने के बावजूद फेल हो जाया करते थे और हजारों युवा बेरोजगारों ने पेपर लीक के चलते ही आत्महत्या कर ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here