जयपुर। आजादी के 70 वर्ष बाद समग्र रूप से गांव स्तर से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक के मजबूत प्लानिंग तथा उस प्लानिंग को धरातल पर रूपांतरित करने की सफल क्षमता के चलते तेजी से राजस्थान में अत्यंत गरीबी रेखा में जीने वाले नागरिकों की संख्या कम हो रही हैं।
बदली भाजपा सरकार में अब प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की सूझबूझ से तेजी से हो रहे विकास की राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक चर्चा है । भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी केंद्र तथा प्रदेश सरकार की योजना को धरातल पर पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद देने के लिए वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रहा हैं।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने बताया कि देश की आजादी के बाद यह पहली बार देखने को मिल रहा है। जब दूर दराज में तंगहाली तथा बदहाली में जी रहे घुमंतू दलित तथा गरीब नागरिकों की सुध लेने के लिए सरकार उनके घरों पर दस्तक दे रही हैं।
प्रदेश में इससे पूर्व अधिकारी वर्ग नेताओं के आदेश के गुलाम हुआ करते थे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रदेश में अधिकारी तथा कर्मचारी खुलकर गरीब हित में योजनाएं बना रहे हैं और उन्हें लागू भी कर पा रहे हैं।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में अधिकारी नेताओं की कठपुतली हुआ करते थे आज अधिकारी अपने ज्ञान और अधिकार से आम जन को उत्साह एवं विकास पूर्ण वातावरण उपलब्ध करवा रहे हैं।
लगभग दो दशक से गरीब तथा दलित वर्ग के लिए कार्यरत सामाजिक नेता अनीष कुमार नाडार ने पहली बार मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा की सफलता के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन को इंगित किया हैं।
अनीष कुमार नाडार ने भजनलाल सरकार को अब तक के सभी सरकारों में सबसे अधिक गरीब तथा दलित वर्ग का हितेषी बताया हैं और कहा है कि जो कार्यकर्ता धरातल पर कार्य कर रहे हैं उस कार्यकर्ता के साथ भजनलाल सरकार पूर्ण रूप से सहयोग कर रही हैं ,बाकी बहुत से संगठन तथा नेता घुमंतू तथा दलित वर्ग को अपनी राजनीति का मुद्दा बनाने तक सीमित हैं।
वहीं भजनलाल सरकार के अधिकारी तेजी से प्रदेश को अत्यंत गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए कार्य कर रहे हैं।नाडार ने दावा किया कि वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश देश का ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व का सामाजिक तथा आर्थिक प्रेरक साबित हो जाएगा।




















