ग्रंथ गीता के पाठों के भोग पारायण के साथ हुआ 128 वें पंच दिवसीय उत्सव का समापन

0
267

जयपुर। एमआई रोड पर स्थित आस्था के अटूट केंद्र श्री अमरापुर स्थान में प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य आचार्य सतगुरु स्वमी टेऊराम जी महारा के परम शिष्य महर्षि सद्गुरु सवामी सर्वांनंद महाराज के 128वें पंच दिवसीय जन्मोत्सव का बुधवार को श्रीमद् भागवत गीता एवं प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों के भोग पारायण के साथ हुआ।

प्रातःकाल की मधुर वेला में प्रातः 7 बजे नित्य नियम प्रार्थना, संत महापुरुषों का भजन संकीर्तन प्रवचन, महाप्रसादी का भोग ,बधाई गीत एवं विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत मोनूराम महाराज ने अपने प्रवचन के अंतर्गत बताया कि आज ही के दिन सिंध के भिट्ट‌शाह नगर में महर्षि सद्गुरु स्वामी सर्वानंद महाराज का जन्म हुआ था। आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊंराम जी महाराज से शिक्षा दीक्षा लेकर गुरु नाम की भक्ति को जग जग ने फैलाया।

पंच दिवसीय जन्म जयंती के शुभ अवसर पर श्री अमरापुर स्थान के बाहर निरंतर चल रहे अन्न क्षेत्र पर रहगिरो के लिए पुलाव के साथ-साथ मिष्ठान एवं फल वितरित किए गए। दिन भर दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। हजारों भक्तों ने भोजन प्रसाद चखा। पंच दिवसीय सदगुरू स्वामी सर्वानंद महाराज का जन्मोत्सव भक्ति भाव हर्षौल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। स्वामी मनोहर लाल महाराज , संत मोनूराम महाराज, संत नवीन, संत गुरुदास, संत हरीश, आदि संत महात्मा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here