“खोले के हनुमान जी के 32 वीं पदयात्रा पहुंची”

0
119
The 32nd padyatra of Hanuman ji reached Khola
The 32nd padyatra of Hanuman ji reached Khola

जयपुर। बजरंग सेवा समिति समिति भाण्डारेज की ओर से मंदिर श्री गोविन्द देव जी भाण्डारेज से 196 जुलाई की सुबह 8 बजे ध्वज पूजन कर प्रारम्भ हुई,जो रात्रि विश्राम पंचमुखी हनुमान जी झटवाडा ,कानोता रात्रि विश्राम करते हुए सोमवार को कानोता से रवाना होकर मंदिर श्री खोले के हनुमान जी के पहुंची।

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति भाण्डारेज से हजारों पदयात्री जिसमें महिला, पुरूष एवं बच्चे सम्मिलित होकर श्री खोले के हनुमान जी पहुंचे। पदयात्रा गाजे-बाजे के साथ नृत्य करते हुए हनुमान जी महाराज की झांकी सहित मंदिर में प्रवेश किया।

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने ध्वज का माल्यार्पण कर पदयात्रियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मंदिर की ओर से सभी पदयात्रियों की प्रसादी व्यवस्था की गई। पदयात्रियों द्वारा रात्रि को मंदिर प्रांगण में रात्रि जागरण किया गया एवं मंगलवार को प्रातः भाण्डारेज के लिए रवाना हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here