माली समाज के 32वें युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन

0
174

जयपुर। जयपुर जिला माली (सैनी) समाज संस्था की ओर से आयोजित 32वां सामूहिक युवक–युवती परिचय सम्मेलन हरमाड़ा स्थित गजब गांव रिसॉर्ट में आयोजित हुआ। सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने भाग लिया।

संस्था के अध्यक्ष रोशन सैनी ने बताया कि संस्था में अब तक 150 युवक–युवतियों ने पंजीकरण करवाया है। प्रथम परिचय सम्मेलन में 20 जोड़ों का सामूहिक विवाह के लिए अंतिम चयन किया गया।

उन्होंने बताया कि संस्था का 32वां सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंत पंचमी (23 जनवरी 2026) को महात्मा ज्योतिबा फूले बहुउद्देशीय भवन, 5A संस्थानिक क्षेत्र, होम्योपैथिक यूनिवर्सिटी के पास, सायपुरा सांगानेर में आयोजित होगा।

सामूहिक विवाह संयोजक योगेश तंवर, संजय सैनी जिम, बाबूलाल सैनी (कार्यकारी अध्यक्ष) ने समाज से इस अभियान में अधिक संख्या में भाग लेने तथा दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

गजब गांव रिसॉर्ट के मालिक कल्याण सैनी ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। परिचय सम्मेलन के सह-संयोजक हनुमान सैनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक ओम राजोरिया, रमेश सैनी, मुकेश सैनी, गणेश सैनी, भंवरलाल सैनी, रामस्वरूप सैनी, ग्यारसी लाल सैनी, शांतिलाल सैनी, सुरेश सैन, हजारीलाल सैनी, गुलाब इंदौरा, संजय सैनी, कौशल सैनी, दुर्गा लाल सैनी, नेमीचंद सैनी, विनोद सैनी, भवानी शंकर माली, रंजीत सैनी, हेमंत सैनी, कैलाश सैनी, गणेश नेता, राजू सैनी, भागचंद सैनी, नवल सैनी, महेश सैनी, चिरंजीलाल सैनी, शीला सैनी, कमला सैनी, रेखा सैनी, सुनीता सैनी, एडवोकेट रेखा सैनी, जयश्री सैनी व विमला सैनी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here