जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने वांछित ईनामी अपराधियों के विरूद्व कार्रवाई करते हुए धोखाधडी के मामले में फरार चल रहा दस हजार के ईनामी आरोपित विजेन्द्र जांगिड़ को हैदराबाद (तेलंगाना) से गिरफ्तार कर पुलिस थाना मानसरोवर जयपुर को सुपुर्द किया है। आरोपित पुलिस से बचने के लिए काफी दिनों से हैदराबाद में फरारी काट रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने वांछित ईनामी अपराधियों के विरूद्व कार्रवाई करते हुए धोखाधडी के मामले में फरार चल रहा दस हजार के ईनामी आरोपित विजेन्द्र जांगिड़ निवासी कुडगांव जिला करौली राजस्थान को हैदराबाद (तेलंगाना) से गिरफ्तार किया है।