प्रेम प्रसंग के चलते नेहनूराम मीणा की हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

0
200

जयपुर। बस्सी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच फरवरी को नेहनूराम मीणा की निर्मम हत्या के मामले में वांछित चल रहे शिव कुमार उर्फ लोकेश मीणा निवासी चैनपुरा बस्सी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अन्य वांछित आरोपियों की तलाश में जुटी है।

गौरतलब है कि परिवादी ओम प्रकाश मीणा निवासी धर्मपुरा वाली ढाणी चैनपुरा बस्सी ने मामला दर्ज करवाया है कि पांच फरवरी को उसका छोटा भाई नेहनूराम व उसकी पत्नी गरिमा खेत पर रखवाली के लिये रात को सोने चले गये। रात्री करीब 11.45 बजे उसके भाई की पत्नी गरिमा के बचाओ बचाओ चिल्लाने की आवाजें आई । तब हम ढाणी से वहां पहुँचे तो उसके भाई नेहनूराम के सिर पर कई चोटे आई हुई थी।

जिनमें से खून बह रहा था और उसका भाई इन चोटों के कारण अचेत हो गया था और उसके भाई की पत्नी सदमे में थी । जहां कजोडमल मीना, राजा, कृष्ण व गिर्राज थे, जिन्होने तुरन्त मिलकर नैहनूराम को बस्सी अस्पताल लेकर आये । बस्सी अस्पताल के डॉक्टरों ने जयपुर ले जाने के लिए कह दिया। जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद इलाज के दौरान नेहनू की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दज कर जांच पड़ताल करते हुए एक आरोपी को पकडा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here