जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने महिला अत्याचार प्रकरणों में वांछित चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी फरारी के दौरान अपनी इंस्टग्राम आईडी को विभिन्न जिलों से ऑपरेट कर पीड़िता को धमकी दे रहा था। जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी का लगातार पीछा कर विभिन्न जगहों पर दबिश देकर उसे दस्तयाब कर लिया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि महिला अत्याचार प्रकरण आरोपी योगेंद्र कुमार शर्मा उर्फ पप्पन को 1 जून 2025 का महिला अत्याचार के दर्ज प्रकरण में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी । इसी दौरान आरोपी संदीप शर्मा बजाज नगर जयपुर पूर्व के कांस्टेबल राम अवतार पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया।
पुलिस ने तकनीकी व मुखबिर की सूचना पर गोवर्धन नगर स्थित एक कैफे पर दबिश देकर योगेंद्र कुमार शर्मा उर्फ यश उर्फ पप्पन (22) निवासी शिवदासपुरा हाल गोवर्धन नगर प्रताप नगर से दस्तयाब कर लिया। जहां से उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया।