मौसेरे भाई की हत्या हत्या व हत्या के प्रयास की वारदात देने वाले आरोपी गिरफ्तार

0
254
The accused involved in murder and attempt to murder of cousin brother arrested
The accused involved in murder and attempt to murder of cousin brother arrested

जयपुर। जयसिहपुरा खोर थाना इलाके में शनिवार वाट्स एप्प ग्रुप पर गलत टिप्पणी को लेकर हुए झगड़े में मौसेरे भाई सलमान की हत्या के मामले में 24 घंटे बाद ही पुलिस ने मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में आरोपी मौसी के भाई जमीर,अरसलान,साजेब और साहिल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वॉट्सऐप ग्रुप पर आरोपियों की सलमान से कहासुनी हुई थी।

जिसके बाद आरोपी खोह नागोरियान इलाके में अपनी मौसी के घर पहुंचे ,लेकिन सलमान उन्हे वहां नहीं मिला, आरोपी पक्ष सलमान को तलाशते हुए घर से निकले ही थे कि अचानक से सलमान और शाहरुख रंगरेज उन्हे घर से कुछ ही दूरी पर रास्ते में मिल गया। जहां पर आरोपियों ने सलमान पर चाकू से ताबड़तोड वार कर दिए।

शाहरूख रंगरेज ने बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके पेट में भी चाकू से कई वार किए। राहगीरों की सूचना पर परिजनों ने उसे गंभीर घायल अवस्था में एसएमएस अस्पताल भिजवाया। जहां पर उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। वही दूसरे घायल शाहरुख का उपचार जारी है।

एसीपी आमेर शिवरतन गोदारा ने बताया कि उत्तर प्रदेश ,कानपुर निवासी सलमान अंसारी (25) पुत्र आफताब उत्तर प्रदेश कानपुर निवासी की हत्या करने वाले सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 1 साल से सलमान अंसारी आमेर इलाके में स्थित नाई की थड़ी जयसिंहपुरा खोर में रहे रहा था और प्रताप नगर में टेलीकॉम कंपनी में नौकरी करता था।

वॉट्सऐप ग्रुप पर गलत टिप्पणी करने को लेकर हुआ विवाद

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सलमान अंसारी के परिवार वालों ने वॉट्सऐप पर खान परिवार के नाम से एक ग्रुप बना रखा है। ग्रुप पर काफी दिनों से सलमान के मौसेरे भाई असलम ,जमीर ,साहिल आदि गलत तरीके से अभद्र मैसेज भेज रहे थे। इस बात को लेकर सलमान का अपने मौसेरे भाईयों से झगड़ा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here