साढ़े छह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
201
The accused of raping and murdering a six and a half year old girl has been arrested
The accused of raping and murdering a six and a half year old girl has been arrested

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने सावित्री विहार प्रताप नगर जयपुर में साढ़े छह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सोनवीर उर्फ आकाश को तुरन्त गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 24 फरवरी को साढे छह वर्षीय बालिका की अपने घर के पास से गायब होने की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को मिली सूचना पर एक पुलिस टीम बनाकर निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखकर आस पास तलाश की । तलाश के दौरान बालिका का परिवार जिस मकान में किराए से रहता था उस मकान की छत पर उसकी लाश मिली लाश मिलने पर मौके पर एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुला कर का निरीक्षण करवाया।

इधर जयपुर पुलिस कमिश्नर ने वारदात को संवेदनशीलता से लेते हुए सभी अधिकारियों की टीम को गंभीरता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। जिस पर पुलिस द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही कर घटना से संलिप्त आरोपी सोनवीर उर्फ आकाश सैनी निवासी वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर हाल उद्योग नगर जिला भरतपुर को कुछ घंटों मे गिरफ्तार किया गया।

वहीं प्रकरण में शीघ्र गहनता से अनुसंधान पूर्ण कर न्यायालय में चालान पेश किया जायेगा। इस प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाकर प्रभावी अभियोजन की कार्यवाही एवं पैरवी की जायेगी। जिससें आरोपी को कड़ी सजा दिलायी जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here