जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर ठगी करने वाला आरोपित जतिन सुखीजा को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही आरोपित के पास से मैसर्स एयर कंडीशनर्स एंड सॉल्यूशन से ठगी के छह एसी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दक्षिण ललित किशोर शर्मा ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर ठगी करने वाला आरोपित जतिन सुखीजा निवासी आदर्श नगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि पीड़ित अमित खुल्लर ने मामला दर्ज करवाया था कि जतिन नाम के लड़के ने उसकी दुकान से 21,22,27 अप्रैल और 7,8 और 11 मई को उसने दो लाख तीस हजार चार सौ रुपये के वोल्टास कंपनी के छह एसी खरीदे और पेमेंट का स्क्रीनशॉट उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप किया था।
जब पीड़ित ने बैंक जाकर खाते का स्टेटमेंट चेक किया तो उसके खाते में जतिन के नाम से पेमेंट प्राप्त नहीं हुआ था । जतिन नामक व्यक्ति ने उससे 6 एसी खरीद कर फर्जी पेमेंट के स्क्रीनशॉट भेजकर दो लाख तीस हजार चार सौ रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए आरोपित को पकडा है।