लूट की झूठी साजिश रचने और खबर वाला आरोपित गिरफ्तार

0
377
The accused who plotted a fake robbery and gave the news was arrested
The accused who plotted a fake robbery and gave the news was arrested

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट की झूठी साजिश रचने और खबर वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट की झूठी साजिश रचने और खबर वाले आरोपित मनोज कुमावत निवासी हाथोज कालवाड जयपुर को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी हरिश सोलंकी ने बताया कि आरोपी मनोज कुमावत ने मामला दर्ज करवाया था कि वह बजरंग ज्वैलर्स चौडा रास्ता पर मोहित सोनी की दुकान पर कुन्दन जडाई का काम करता है और दुकान से पूर्व लाए गए 96 ग्राम वजन के गहनों में जडाई का काम कर उसके अपने घर से दुकान ले जा रहा था। इस दौरान कालवाड रोड पर अज्ञात लूटेरों ने उसके हाथों में ज्वलनशील केमिकल डाल कर जडाई किए गए गहनों को छीन कर ले गए।

पुलिस ने गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया और घटनास्थल सहित अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वहीं पुलिस को घटना के बारे को लेकर संदेह पैदा हुआ और फिर मनोज से सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना कबूला। पूछताछ में आरोपी से सामने आया कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पैसों की आवश्यकता थी। इस लिए यह झूठी साजिश रची और खबर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here