सीएमओ में बम होने की धमकी देने वाले आरोपित को झुंझुनू से दबोचा

0
131
The accused who threatened to bomb CMO was arrested from Jhunjhunu

जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीएमओ में बम होने की धमकी देने वाले आरोपित को झुंझुनू से पकडा है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि सीएमओ में बम होने की झूठी धमकी देने वाले आरोपित 50 वर्षीय सांवर मल सैनी निवासी गुढा जिला झुंझुनू को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। जयपुर पुलिस की टीम आरोपित को झुंझुनूं से जयपुर ले कर आ रही है।

गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर को पीसीआर के डायल 100 पर एक अनजान व्यक्ति का कॉल आया। जिसने बताया कि वह शुभचिन्तक है और भजनलाल सीएम साहब के ऑफिस में बम है। इतना कहकर फोन काट दिया । पीसीआर की सूचना पर संदिग्ध नंबर की लोकेशन ट्रेस की गई तो झुंझुनू में आई। इस पर झुंझुनू पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई जिस पर झूठी सूचना देने वाले को डिटेन किय गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here