नकबजनी का प्रयास करने वाला आरोपित कारागृह परबतसर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

0
338

जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी का प्रयास करने वाले एक आरोपित को कारागार परबतसर जिला नागौर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित के खिलाफ चोरी-नकबजनी के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बिदांयका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी का प्रयास करने वाले नंदा बावरिया उर्फ रामजीलाल बावरिया निवासी नरेना जिला जयपुर ग्रामीण हाल फुलेरा जयपुर को परबतसर जिला नागौर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

जो पुलिस थाना मेड़ता सिटी नागौर से नकबजनी के प्रकरण में केंद्रीय कारागार परबतसर नागौर में बंद था। आरोपित के खिलाफ चोरी / नकबजनी के करीब एक दर्जन से अधिक प्रकरण जयपुर आयुक्तालय, जयपुर ग्रामीण, दौसा, चूरू, अजमेर जिले में दर्ज है। इस मामले में आरोपित नन्दा बावरिया का साथी सुरज्ञान बावरिया जो भांकरोटा पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्व भी नकबजनी व चोरी के करीब 10 प्रकरण दर्ज है।

साथी आरोपित सुरज्ञान बावरिया व उसके अन्य साथी भी प्रकरण में वांछित है जो अपने निवास स्थानों से रुहपोश चल रहे है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित पहले रेकी करते है फिर महिलाओं को अपने साथ रखकर मौका पाकर चोरी व नकबजनी की वारदात को अंजाम देते है। अगर मौके पर कोई जाग हो जाती है या कोई देख लेता है तो महिलाओं को आगे कर झगडा करते है तथा मुकदमे मे फंसाने व झुठा कैस करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का प्रयास करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here