जयपुर। जालूपुरा थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में पांच महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी इलाके में रहने वाली नाबालिग को अपनी बातों में फंसाकर ले गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि 22 मई को पीड़ित ने थाने में शिकायत दी की 19 मई को उनके नाबालिग बेटी को एक युवक अपने साथ ले गया। इस पर थाना पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। बदमाश युवक की तलाश के लिए टीमें बनाई गई। टीम सूचना एकत्रित कर नाबालिग लड़की को तीन जून को ढूंढ लिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गया। इसके बाद पुलिस टीम को आरोपी की जानकारी मिली और फिर आरोपी को गिरफ्तार किया।