जयपुर। शहर में वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना श्याम नगर की टीम ने होटल चेकिंग के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री के जयपुर दौरे को देखते हुए शहर में होटल, गेस्ट हाउस आदि की सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण लक्षित किशोर शर्मा के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला सुनील प्रसाद शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी श्याम नगर नगर दलबीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम द्वारा शनिवार को होटल नवतारा की चेकिंग के दौरान होटल रिसेप्शन पर होटल मालिक और कुछ लोगों के बीच किराया नहीं देने को लेकर झगड़ा हो रहा था। पुलिस द्वारा समझाइश करने पर आरोपित आक्रोशित हो गए और होटल मालिक व पुलिसकर्मियों को धमकाने लगे।
इस पर पुलिस ने मौके पर ही आईसीजेएस के माध्यम से आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड चेक किया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सफात अली के खिलाफ पुलिस थाना हुसैनगंज जिला लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में धोखाधड़ी व अमानत में खयानत से संबंधित प्रकरण दर्ज है। वहीं आरोपी जिगर भट्ट के खिलाफ पुलिस थाना दानपुर जिला बांसवाड़ा में बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्रकरण तथा पुलिस थाना घंटाली जिला प्रतापगढ़ में प्रकरण दर्ज पाया गया। जिगर भट्ट सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी के मामलों में भी वांछित है।
आपराधिक पृष्ठभूमि सामने आने के बाद पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को बीएनएसएस की धारा 126 व 170 के तहत जिगर भट्ट पुत्र निवासी गढ़ी जिला बांसवाड़ा हाल दुर्गापुरा जयपुर,टीकम चंद जांगिड़ निवासी सांगानेर जयपुर,विकास चौधरी निवासी सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर हाल मानसरोवर जयपुर,सफात अली निवासी लाल बंगला जिला कानपुर नगर उत्तर प्रदेश और पुनीत जैन निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर संबंधित पुलिस थानों को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि शहर में कानून-व्यवस्था और वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर इस तरह की सघन चेकिंग और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।




















