25 वे रोजे का इफ्तार में दिखाई दी बरसो पुरानी रिवायत बही गंगा जमुनी तहज़ीब

0
380

जयपुर। संसार चन्द्र रोड स्थिति दरगाह मीर कुर्बान अली में रमजानुल मुबारक का 25 वा रोजा इफ्तार प्रोग्राम का आयोजन हुआ ।इफ्तार में जयपुर नगर निगम की महापौर कुसुम यादव पहुंची और रोजेदारों के साथ बैठा कर रोजा इफ्तार किया ।प्रोग्राम में सैकड़ों लोगों ने रोजा इफ्तार किया।

सज्जादानशीन डा सैय्यद हबीबुर्रहमान नियाज़ी ने कहा कि इस दरगाह की यही खासियत रही है कि यह हर मजहब का इंसान आता है रोज़ो के महीने के तीन रोजे हर साल इफ्तार करवाए जाते है दूसरे रोजा इफ्तार के मौके पर जयपुर की कई हस्तियां ने रोजा इफ्तार किया।यही गंगा जमुनी तहज़ीब है।

कुसुम यादव ने कहा कि बहुत अच्छा लगा दरगाह आकर रोजेदारों के साथ इफ्तार में शामिल हुई और जयपुर हमेशा से ही गंगा जमुनी तहज़ीब का शहर रहा है उन्होंने सभी को ईंद की मुबारकबाद पेश की। नायब सज्जादानशीन सैय्यद फैज उर रहमान नियाजी ने कहा कि हर साल रोजे के महीने में तीन इफ्तार प्रोग्राम आयोजित होते है और शहर भर से लोग शिरकत करते है और बड़े सुकून के साथ हर मजहब का फर्द इफ़्तार में शामिल होकर सुकून महसूस करता है।

रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर हायर एजुकेशन वी के वशिष्ठ ने कहा नियाज़ी परिवार से काफी अरसे से संबंध है और अक्सर यहां आना रहता है रोजो के मौके पर रोजेदारों के साथ इफ्तार करके बहुत अच्छा लगा ऐसे प्रोग्राम के जरिए ही आपसी भाई चारा बना रहता है इस मौके पर आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने कहा कि यहां से मुरीद है और यहां आकर अच्छा लगता है रूहानी सुकून भी मिलता है, सहित कई पार्षदों सहित समाजसेवी कई संगठनों के पदाधिकारियों ने रोजा इफ्तार किया । महापौर की दस्तर बंदी भी की गई देश अमन अमान की दुआ की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here