जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था, मानसरोवर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं संस्था स्थापना दिवस कार्यक्रम आज से आरंभ हो गया। 10 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस उत्सव की शुरुआत शुक्रवार को निशान यात्रा के साथ की गई। आयोजन स्थल अग्रवाल फार्म सेक्टर-113 स्थित श्याम पार्क में श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना हुआ है।
संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि निशान यात्रा में 501 श्रद्धालु बाबा श्याम के निशान लेकर शामिल हुए। यात्रा थड़ी मार्केट स्थित वीर हनुमान मंदिर से रवाना होकर श्याम पार्क पहुंची। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने भजनों के साथ बाबा श्याम के जयकारे लगाए।
उत्सव के तहत 11 और 12 जनवरी को श्याम पार्क में बाबा श्याम का विशाल दरबार सजाया जाएगा, जहां भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। सत्संग स्थल को फूल-मालाओं, बाबा श्याम के पोस्टर, बैनर और रंगोलियों से आकर्षक रूप से सजाया जाएगा। आयोजकों के अनुसार, तीन दिवसीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।



















