रामत्व की राह की थीम पर वार्षिकोत्सव का आयोजन

0
53
The annual function was organized at Maheshwari Girls' School.
The annual function was organized at Maheshwari Girls' School.

जयपुर। राजधानी जयपुर में चौड़ा रास्ता स्थित माहेश्वरी बालिका विद्यालय का वार्षिकोत्सव ‘रामत्व की राह की थीम पर जवाहर नगर के तक्षशिला सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम स्थल को सुंदरतम रूप में सुसज्जित करते हुए रामायण थीम आधारित जीवंत झांकियां सजाई गई। विद्यालय की छात्राओं ने मधुर बैंड वादन से अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर (दक्षिण) युगांतर शर्मा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी तेजकरण चौधरी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने ईसीएमएस द्वारा बालिका शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे विशिष्ट और उत्कृष्ट कार्यों को प्रशंसनीय बताते हुए छात्राओं को समय के साथ नए आयाम अपनाने, नवाचार को मार्गदर्शक बनाने तथा आत्मविश्वास से भविष्य को सशक्त और उज्ज्वल बनाने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के प्राचार्य पवन माहेश्वरी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभी शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उपलब्धियाँ प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

आयोजित थीम ‘रामत्व की राह पर 450 छात्राओं ने कार्यक्रम में भागीदारी की जिसका शुभारंभ शिव वंदना से हुआ, तत्पश्चात रामायण से जुड़े विविध प्रसंगों पर आधारित प्रभावशाली नाट्य मंचन हुआ जिनमें श्री राम अहल्या प्रसंग, श्री राम हनुमान मिलन, अशोक वाटिका दृश्य तथा राम रावण युद्ध प्रमुख रहे। नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक किड्स डांस, साथ ही कत्थक, भरतनाट्यम और वेस्टर्न डांस ने ऊर्जा, समर्पण और प्रतिना का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया और वातावरण को उत्साह, गरिमा और संस्कृति सभ्यता से भर दिया।

इस अवसर पर ईसीएमएस के अध्यक्ष उमेश सोनी, उपाध्यक्ष निर्मल दरगड़, महासचिव शिक्षा कमल सोमानी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार मालू, महामंत्री समाज सीए रोहित माहेश्वरी (परवाल) मानद सचिव एडवोकेट द्वारकादास मालु, भवन मंत्री हरिकिशन बाहेती,ईसीएमएस के पदाधिकारीगण, सदस्य, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, सोसायटी द्वारा संचालित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, अभिभावकगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here