एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने छह साल से फरार इनामी तस्कर पकड़ा

0
141
The Anti-Gangster Task Force nabbed a bounty hunter who has been absconding for six years
The Anti-Gangster Task Force nabbed a bounty hunter who has been absconding for six years

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) टीम ने जोधपुर ग्रामीण जिले के थाना बालेसर में एनडीपीएस एक्ट के मामले में छह साल से वांछित पच्चीस हजार के इनामी तस्कर हंसराज मीना निवासी पनवासा थाना असनावर (जिला झालावाड़) हाल कोटा को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के झोटवाड़ा क्षेत्र से पकड़ा है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) एवं (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि जोधपुर ग्रामीण जिले के थाना बालेसर में दर्ज मादक पदार्थ तस्करी के मामले में छह साल से फरार चल रहा पच्चीस हजार का इनामी आरोपी हंसराज गुर्जर कोटा की तरफ से जयपुर आ रहा है।

इस सूचना को टीम ने विकसित किया तो पाया कि फरारी के दौरान कोटा में रहकर आरोपी एक निजी ट्रेवल्स की बस का ड्राइवर है, जो मंगलवार को कोटा से जयपुर सवारी लेकर आएगा। इस पर टीम ने मंगलवार को जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके से मंगलवार अल सुबह आरोपी हंसराज मीना को डिटेन कर झोटवाड़ा थाना पुलिस की निगरानी मे रख थाना बालेसर पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

बालेसर थाना पुलिस अपने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करेगी। इस संपूर्ण कार्रवाई में हैड कांस्टेबल महेश सोमरा, महावीर सिंह शेखावत व रविंद्र सिंह की विशेष भूमिका एवं हैड कांस्टेबल कमल सिंह की तकनीकी भूमिका रही, वहीं हैड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, राकेश जाखड़ एवं कांस्टेबल नरेश कुमार व सुरेश कुमार का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here