वरिष्ठ कलाकार जगदीश चंद्र की सोलो आर्ट एग्जिबिशन चित्रांग में दिखेगा कलात्मक सफर

0
123

जयपुर। जयपुर के कलाप्रेमी अद्भुत कला यात्रा का गवाह बनने के लिए तैयार रहे। जवाहर कला केन्द्र की सुदर्शन आर्ट गैलेरी में 16 से 20 जनवरी तक 70 वर्षीय वरिष्ठ कलाकार जगदीश चंद्र की सोलो आर्ट एग्जिबिशन ‘चित्रांग’ का आयोजन किया जा रहा है। जगदीश चंद्र की 50 वर्षों की अनवरत कला साधना की झलक इस प्रदर्शनी में देखने को मिलेगी।

पिछले दस सालों में जगदीश चंद्र की ओर से बनाई गई कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रतिष्ठित कला समीक्षकों और संस्कृतिकर्मी तृप्ति पांडे, सुधीर माथुर, ऋषि मिगलानी, संजय कोठारी व अन्य गणमान्य जनों द्वारा किया जाएगा। प्रदर्शनी सुबह 11 से शाम 7 बजे तक अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

जगदीश चंद्र ने बताया कि सफर में संजोए अनुभवों को वे कैनवास पर उकेरते हैं, ये स्वतंत्र यात्राएं उनकी प्रेरणा है। इन यात्राओं के दौरान किए गए गहन अवलोकन ही कैनवास पर ऑयल पेंट्स के जरिए कलाकृति का रूप लेते हैं। गौरतलब है कि जगदीश चंद्र की कलाकृतियां ललित कला अकादमी (दिल्ली), प्रिंस ऑफ वेल्स म्यूजियम (मुंबई), गवर्नमेंट म्यूज़ियम (चंडीगढ़) और कबीर आर्ट गैलरी (वडोदरा) जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित हो चुके हैं जिन्हें कलाप्रेमियों ने काफी सराहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here