जयपुर। बाइस गोदाम सर्किल पर एक ऑडी कार सवार एक अमीरजादें ने आगे निकलने की होंड में सारे नियम कायदों को ताक में रखते हुए मरीज को लेकर जा रहीं एंबुलेंस के आगे खुद की कार लगा कर उसे रोक लिया और हाथापाई पर उतर आया।
यहीं नहीं ऑडी कार सवार चालक ने एंबुलेंस की चाबी छीनने का प्रयास किया। एंबुलेंस रोक कर चालक से हाथापाई होती देख राहगीर मौके पर जमा हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों से समझाईश कर मामले को शांत कराया।
गौरतलब है कि अपनी ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर रहें थे। इसी दौरान ऑडी कार चालक व एंबुलेंस चालक के हाथापाई होने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों से समझाईश कर मामले को शांत कराया और एंबुलेंस को मौके से रवाना कर दिया।
प्रवीण कुमार ने बताया कि एक सफेद रंग की ऑडी कार साईड नहीं देने की बात को लेकर एंबुलेंस चालक से भीड़ गया और हाथापाई पर उतर आया और एंबुलेंस की चाबी छीनने का प्रयास किया। दिल्ली नंबर की ऑडी कार किसी कार्तिक शर्मा पुत्र राजेश कुमार शर्मा के नाम से पंजीकृत है।
जांच में यह भी सामने आया है कि वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 5 नवंबर 2025 को ही समाप्त हो चुका है। वहीं, इसी गाड़ी पर 5 अक्टूबर 2025 को ओवरस्पीडिंग का चालान भी किया गया था, जो अब तक लंबित है। फिलहाल इस मामले में दोनो पक्षों की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।




















