सचित्र अर्थ सहित हनुमान चालीसा पुस्तक वितरण कार्यालय का शुभ उद्घाटन 14 दिसंबर को

0
49
The auspicious inauguration of the distribution office for the illustrated Hanuman Chalisa book with explanations will take place on December 14th.
The auspicious inauguration of the distribution office for the illustrated Hanuman Chalisa book with explanations will take place on December 14th.

जयपुर। श्री भंदे के बालाजी धाम एवं श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति द्वारा भक्तों को सचित्र अर्थ सहित हनुमान चालीसा भेंट करने के पवित्र अभियान को और अधिक सुदृढ़ रूप से आगे बढ़ाने हेतु नया कार्यालय स्थापित किया गया है। इस कार्यालय का विधिवत शुभ उद्घाटन 14 दिसंबर को भांकरोटा, अजमेर रोड, जयपुर में किया जाएगा।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा 108 हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा, जिसमें स्थानीय भक्तों, विद्यालयों के बच्चों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों की गरिमामयी उपस्थिति रहने वाली है।

समिति के संस्थापक संत अमरनाथ महाराज ने बताया कि हर घर तक अर्थ सहित हनुमान चालीसा पहुँचाने के इस महाअभियान को व्यवस्थित करने तथा इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए कार्यालय की स्थापना आवश्यक थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here