श्री सरस निकुंज में चौक पुरवाई कर की गोद भराई

0
137
The baby shower was done by doing Chowk Purvai in Shri Saras Nikunj
The baby shower was done by doing Chowk Purvai in Shri Saras Nikunj

जयपुर। सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित श्री शुक संप्रदाय की प्रधान पीठ श्री सरस निकुंज में राधा अष्टमी उत्सव उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाएगा। शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुर श्री राधा सरस बिहारी की नित्य सेवा के बाद किशोरी जी का पंचामृत अभिषेक कर विशेष आभूषणों से श्रृंगार किया गया।

श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि केसरिया पर्दे लगाकर बिछवाई करके विशेष रूप से मंडप सजाया गया इसी में ठाकुर जी को विराजमान करके सभी नेक चार किए शाम छह से रात्रि दस बजे तक आचार्य महाप्रभु श्याम चरण दास महाराज का छठी उत्सव और राधा अष्टमी की बधाई गान हुआ।

आटे और हल्दी से चौक पुरवाई कर जुगल सरकार के चित्रपट के समक्ष पंचमेवा और श्रीफल से गोद भराई की रस्म की गई। इसके बाद वैष्णव परिकर और सखी समाज ने राधा अष्टमी की सरस बधाइयां गाकर माहौल को राधामय बना दिया। फल, खिलौने, टॉफी, बिस्कुट की उछाल की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here