बजाज पुणे ग्रैंड टूर ट्रॉफी का जयपुर में अनावरण

0
181

जयपुर। बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026 की प्रतिष्ठित और विरासत-प्रेरित ट्रॉफी का शनिवार को जयपुर में भव्य अनावरण किया गया। यह गरिमामयी समारोह राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी तथा जितेंद्र डूडी (आईएएस), कलेक्टर, पुणे जिला (रोड रेस का मेज़बान शहर) की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सांसद मदन राठौड़, डॉ. नीरज के.पवन (आईएएस), खेल सचिव, राजस्थान, ओंकार सिंह, चेयरमैन, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा सरिका चौधरी चेयरपर्सन सेलेक्शन कमेटी, राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन भी उपस्थित रहे।
पुणे जिला प्रशासन द्वारा जितेंद्र डूडी (आईएएस) के नेतृत्व में तथा महाराष्ट्र सरकार के मजबूत सहयोग से आयोजित बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का साइक्लिंग रोड रेस आयोजन है। यह देश की पहली यूसीआई 2.2 श्रेणी की रोड रेस होगी, जिसमें विश्वभर से शीर्ष साइक्लिस्ट भारत की धरती पर प्रतिस्पर्धा करेंगे। चुनौतीपूर्ण मार्गों और समृद्ध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के लिए पहचाना जाने वाला यह आयोजन पुणे और भारत को वैश्विक साइक्लिंग मानचित्र पर एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करेगा।

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ट्रॉफी टूर के तहत पिंक सिटी जयपुर में ट्रॉफी का आगमन भारत के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो देश की सांस्कृतिक विरासत और विश्वस्तरीय खेल आयोजन क्षमता का सुंदर संगम प्रस्तुत करता है।

पुणे की प्रसिद्ध तांबट आळी कारीगर समुदाय द्वारा निर्मित यह ट्रॉफी, पुणे क्षेत्र के आठ ऐतिहासिक किलों और छत्रपति शिवाजी महाराज की गौरवशाली विरासत का प्रतीक है। इस ट्रॉफी ने साइक्लिंग प्रेमियों, खेल जगत और स्थानीय समुदाय के बीच खासा उत्साह पैदा किया है, साथ ही राष्ट्रीय खेल परिदृश्य में जयपुर की भूमिका को भी रेखांकित किया है।

इस अवसर पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि यह देखकर प्रसन्नता होती है कि भारत नए खेलों को अपनाते हुए बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेज़बानी की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली यूसीआई वर्गीकृत साइक्लिंग रेस है, जो देश में पेशेवर साइक्लिंग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।”
जितेंद्र डूडी (आईएएस), कलेक्टर, पुणे जिला एवं रेस इंचार्ज, पुणे ग्रैंड टूर ने कहा कि “पुणे ग्रैंड टूर 2026 पिछले छह महीनों की सतत और लक्ष्य-आधारित मेहनत का परिणाम है। यूसीआई 2.2 श्रेणी अंतरराष्ट्रीय रोड साइक्लिंग की शुरुआती श्रेणी है, लेकिन हमारा लक्ष्य भारत को भविष्य में टूर डी फ्रांस की तर्ज पर यूसीआई प्रो रेस की मेज़बानी करने वाला देश बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here