सैकड़ों वर्ष पुरानी राव सूरजमल की प्रतिमा तोड़कर भाजपा सरकार ने किया इतिहास का अपमान: खाचरियावास

0
271
All Congress workers and citizens will hoist the tricolor flag on August 15: Khachariyawas
All Congress workers and citizens will hoist the tricolor flag on August 15: Khachariyawas

जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बूंदी के पूर्व राजा राव सूरजमल की प्रतिमा तोड़ने का मामला पूरी तरह से गैरकानूनी और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। खाचरियावास ने कहा कि 100 वर्ष पुरानी कोई भी प्रतिमा राज्य सरकार को तोड़ने के अधिकार नहीं है, भाजपा सरकार की सोची समझी षड्यंत्रकारी नीति का परिणाम है कि बेवजह राव सूरजमल की प्रतिमा को तोड़ दिया गया।

राव सूरजमल का अपना बहुत बड़ा इतिहास है जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अनेको युद्ध लड़े, इन युद्धों में उन्होंने राजस्थान की धरती का मान सम्मान बढ़ाया। खाचरियावास ने कहा कि बूंदी के राव सूरजमल की प्रतिमा उसी स्थान पर लगाई जानी चाहिए यदि यह प्रतिमा उसी स्थान पर नहीं लगाई गई तो राजस्थान में भाजपा की सरकार को परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

खाचरियावास ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाए कि राव सूरजमल की प्रतिमा पुराने स्थान पर ही लगाई जाएगी। पहले षड्यंत्र के तहत राव सूरजमल की प्रतिमा को तोड़ना फिर लोगों को लाठी चार्ज करके डराने धमकाने की कोशिश करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सरकार ने यदि राव सूरजमल की प्रतिमा वापस पूर्व स्थान पर नहीं लगाई तो राज्य की भाजपा सरकार को परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here