जयपुर । स्ट्रीट वेंडर्स दिवस के अवसर पर मंगलवार को सोडाला अजमेर रोड स्थित गीता आश्रम में रेहड़ी-ठेला एवं फुटपाथ व्यवसायियों की एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में बड़ी संख्या में थड़ी-ठेला व्यवसायियों, सामाजिक संगठनों और यूनियन प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सभा में हेरिटेज सिटी थड़ी-ठेला यूनियन जयपुर के अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स (जीविका संरक्षण एवं विनियमन) अधिनियम, 2014 को लागू हुए एक दशक से अधिक समय बीत चुका है लेकिन आज भी यह कानून प्रभावी रूप से जमीन पर लागू नहीं हो पाया है। टाउन वेंडिंग कमेटियों का गठन, वेंडिंग सर्टिफिकेट और वेंडिंग जोन जैसी व्यवस्थाएं अभी भी अधूरी हैं। वक्ताओं ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वेंडर्स के साथ वसूली और उत्पीड़न जैसी समस्याओं का जिक्र किया।
मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि ठड़ी-ठेला लगाने वाले भी समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें सम्मान के साथ आजीविका कमाने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि रेहड़ी-ठेला व्यवसाय गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की रोजी-रोटी का प्रमुख साधन है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें आए दिन उत्पीड़न और असुरक्षा का सामना करना पड़ता है।
विधायक गोपाल शर्मा ने यूनियनों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए और गरीब थड़ी-ठेला व्यवसायियों पर हो रहे अत्याचार तुरंत बंद हों। उन्होंने कहा कि वेंडर्स को सुरक्षित और व्यवस्थित वेंडिंग ज़ोन उपलब्ध कराए जाएं, जहां किसी भी प्रकार की वसूली या सामान जब्ती जैसी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शर्मा ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को सुरक्षित, सम्मानपूर्ण तरीके से अपनी आजीविका चलाने के लिए सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है।
सभा के अंत में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय सचिव रेणु जोशी ने सरकार और प्रशासन से स्ट्रीट वेंडर्स के अधिकारों की रक्षा और कानून के पूर्ण क्रियान्वयन की मांग की।
जयपुर महानगर थड़ी-ठेला फुटपाथ व्यवसाय संयुक्त संघर्ष समिति, सेंटर फॉर सिविल सोसायटी, सेंटर फॉर पॉलिसी सोल्यूशन, जयपुर के विभिन्न थड़ी-ठेला, फल-सब्जी, रेहड़ी विक्रेता यूनियन के सदस्य और प्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे।




















