बोरिंग पर रोक का काला कानून किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा, फाड़ कर फेंक देंगे: खाचरियावास

0
246

जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पूरे राजस्थान की जनता को परेशान करने के लिए पीने के पानी पर सरकारी नियंत्रण करना चाहती है। सरकार ने कह दिया कि अब कोई बोरिंग करेगा तो उसको परमिशन लेनी पड़ेगी । बिना परमिशन के बोरिंग करने पर 6 महीने की सजा करने का कानून भाजपा सरकार ला रही है। यह काला कानून किसी भी कीमत पर राजस्थान में लागू नहीं होने दिया जाएगा।

खाचरियावास ने कहा कि पहले बोरिंग पर रोक लगी हुई थी कांग्रेस की सरकार ने लोगों की पीने के पानी की परेशानियों को देखते हुए पूरे राजस्थान से बोरिंग पर लगे प्रतिबंध हटा दिए । सबको खुली छूट दे दी की कोई भी अपने खर्चे पर बोरिंग कर सकता है । उससे लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिली। हमने राजस्थान में वाटर हार्वेस्टिंग योजना लागू की भाजपा सरकार को भी भ्रष्टाचार रोकने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग लागू करना चाहिए। जिससे भूजल स्तर बढ़ेगा लोगों को बोरिंग की सुविधा से वंचित करके सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ाना चाहती है। बोरिंग पर रोक लगाना चाहती है ।

इसे पीने के पानी का संकट हो जाएगा । सरकार को पूरे राजस्थान में सरकार के स्तर पर नरेगा में भी वाटर हार्वेस्टिंग की पॉलिसी लागू कर देनी चाहिए । अधिकारियों के कहने से अधिकारियों की जेब भरने के लिए बोरिंग पर रोक लगाने का कानून हम स्वीकार नहीं करेंगे । ऐसे काले कानून को जिससे लोगों के सामने पीने के पानी का संकट खड़ा हो जाए फाड़ कर फेंक दिया जाएगा । इसे जनता स्वीकार नहीं करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here