बरसाती नाले में उलटा पड़ा मिला अधेड़ का शव

0
114

जयपुर। बस्सी थाना इलाके में एक बरसाती नाले में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। नाले में अधेड़ व्यक्ति का शव उलटा पड़ा हुआ था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सीएचसी बस्सी में रखवाया।

आईपीएस अभिषेक तुलसीराम पाटिल ने बताया कि शनिवार शाम चार बजे रीको एरिया में बरसाती नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। लाश मिलने का पता चलने पर लोगों में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मशक्कत कर शव को नाले से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान किशोर सांसी (55) निवासी सांसी बस्ती रीको औद्योगिक एरिया बस्सी के रूप में हुई। पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी बस्सी में रखवाया।

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि किशोर शराब पीने का आदी था और मिर्गी बीमारी से पीड़ित था। शुक्रवार सुबह वह घर से निकला था। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि किशोर अक्सर बरसाती नाले पर शराब पीकर बैठा रहता था। मना जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर वह शराब पीकर नाले पर बैठा था। उसी दौरान मिर्गी दौरा आने के चलते नाले में उल्टा गिर गया। नशे के कारण नाले से बाहर नहीं निकल पाने के चलते उसकी मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का खुलासा हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here