खाली प्लाट में मिला नवजात बालिका का लहुलुहान शव

0
117

जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में एक खाली प्लाट में एक नवजात बालिका का लहुलुहान शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। नवजात बालिका को करीब पांच फीट ऊंचाई से अंदर फेंका गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया है। जांच अधिकारी एसआई चन्द्रभान ने बताया कि पटना बिहार निवासी सतीश कुमार (29) ने मामला दर्ज करवाया कि वह विश्वकर्मा स्थित रोड नंबर-17 उद्योग विहार में किराए से रहते हैं।

प्लॉट के पिछले हिस्से में बने दो कमरों में उनका परिवार रहता है। आगे का हिस्सा खाली पड़ा हुआ है। शनिवार सुबह करीब 5रू30 बजे जगाने पर कमरे से बाहर आए। प्लॉट के अंदर लहूलुहान हालत में नवजात बच्ची पड़ी मिली। पांच फीट ऊंची दीवार के ऊपर से नवजात को प्लॉट के अंदर फेंका गया था। लहूलुहान नवजात बच्ची के नग्न हालत में मिलने का पता चलने पर लोगों में सनसनी फैल गई। विश्वकर्मा थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत नवजात को कांवटिया हॉस्पिटल पहुंचाया।

डॉक्टर ने चेकअप के बाद नवजात को मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि बच्ची का जन्म करीब 2-3 घंटे पहले हुआ था। रात के अंधेरे में खाली प्लॉट समझकर लहूलुहान हालत में नवजात को फेंका गया। सुबह पता चलने पर जिदंगी की गुंजाइश को लेकर तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। नवजात की डिलीवरी घर पर ही होना प्रतीत हो रही है। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ अज्ञात परिजनों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here