खाली प्लॉट में मिला नवजात बच्ची का शव

0
124

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। खाली प्लॉट में शव को प्लास्टिक से लपेटकर फेंका गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी एएसआई रामचन्द्र ने बताया कि सांगानेर में रामपुरा रोड पर नारायण विहार सेकेंड स्थित खाली में नवजात बच्ची का शव मिला है। स्थानीय ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति छत पर कपड़े सुखाने गया था। उनके मकान के पीछे वाले मकान की छत पर कुछ महिलाएं खड़ी होकर झांक रही थी। महिलाओं से पूछने पर बताया कि खाली पड़े प्लॉट के कोने में नवजात बच्चे का शव पड़ा हुआ है। खाली प्लॉट में जाकर देखने पर प्लास्टिक में नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला। नवजात का शव पड़ा होने का पता चलने पर कॉलोनी के लोग इकट्ठा हो गए।

पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल के मुर्दाघर भिजवाया। पुलिस का कहना है कि जांच में नवजात बच्ची का जन्म कुछ घंटे पहले होना सामने आया है। इसकी डिलीवरी भी हॉस्पिटल में नहीं हुई है। अज्ञात परिजनों के खिलाफ थ्प्त् दर्ज कर ली गई है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here