पेड़ से लटका मिला एक युवक का शव

0
334
death
death

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के मौखमपुरा थाना इलाके में शनिवार को एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार शव की पहचान सुनील कुमार (26) पुत्र भंवर लाल शर्मा के रूप में हुई। जो झाई भम्भोरी (जयपुर) का रहने वाला था। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को बगरू जिला अस्पताल में रखवाया गया। वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुर्दाघर के बाहर धरने पर बैठ गए।

थानाधिकारी मोखमपुरा संजय मीणा ने बताया कि मृतक सुनील कुमार शर्मा के पिता भंवर लाल शर्मा की ओर से हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है कि उनका बेटा सुनिल कुमार शर्मा भाम्भोरिया में शर्मा किराणा स्टोर चलता था। पिछले कुछ दिनो से नई नाथ ट्रेडिंग कंपनी मुहाना मंडी में दुकानदार आकाश के द्वारा उसे डराया धमकाया जा रहा था। 13 जून की शाम आकाश व उसके करीब 30-35 साथी दुकान पर आए।

आकाश ने बेटे के साथ झगड़ा किया। ये लोग सुनील को धमका कर उस से चार चेक, मोबाइल और नगद राशि लेकर चले गए। इसके बाद परिवार दुकान पर गया तो सुनील नहीं मिला। शनिवार सुबह सूचना मिली की उसकी लाश पेड़ पर लटकी हुई हैं। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। मेडिकल बोर्ड गठित हो गया हैं। परिवार की स्वीकृति मिलने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here