जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में बुधवार—गुरूवार की मध्यरात्रि को रोड किनारे खड़े ऑटोरिक्शा से युवक की लाश बाहर लटकती मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि थाना इलाके के रोहित नगर निवासी मुकेश बावरिया (18) सवारी ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता था। बुधवार देर शाम को वह ऑटोरिक्शा लेकर अपने घर से निकला था। इसके बाद देर रात तक वापस घर नहीं लौटा और बुधवार—गुरूवार की मध्यरात्रि राहगीरों ने रोहित नगर में रोड किनारे खड़े ऑटोरिक्शा के पिछली सीट पर बेहोशी की हालत में वह ऑटोरिक्शा से बाहर लटक रहा था।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करने पर वह मृत पड़ा मिला। पुलिस ने FSL टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। जिसके बाद शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।




















