आमेर मावठा में मिला युवक का शव

0
216

जयपुर। आमेर थाना इलाके में स्थित आमेर मावठा में शुक्रवार देर रात एक युवक का शव दिखाई देने पर पुलिस को जानकारी दी गई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम की मदद से रेस्क्यू शुरू कर शव पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

डिप्टी कंट्रोलर अमित कुमार ने बताया कि मावठा में जहां पर शव मिला वहां जहरीले जानवर होने की सम्भावना पर पहले इलाके को दिखाया गया। इसके बाद एक युवक को नीचे उतार कर शव को बाहर निकाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। यह रेस्क्यू सिविल डिफेंस के विजय कुमार भाट, सलमान खान, बंशी गुर्जर, उमेश गुर्जर, हनुमान, मोइनुद्दीन, शंकर लाल टिंकर की मदद से पूरा हो सका।

पुलिस ने बताया कि शव 24 घंटे पुराना है और शिनाख्त नहीं हो पाई है। मावठा से शव निकलने पर पुलिस टीम ने सर्च किया लेकिन कोई कागज, मोबाइल आदि नहीं मिला। पुलिस ने शव की फोटो लेकर आसपास के थानों को सूचना दे दी गई है। शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस सम्बंध में एक मर्ग दर्ज की गई है। परिजनों की तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here