खाली प्लाट में एक युवक का मिला शव

0
126

जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में स्थित एक खाली प्लाट में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक के मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस ने मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया।

जांच अधिकारी पुलिस हेड कांस्टेबल सूरजमल मीना ने बताया कि थाना इलाके में स्थित दादा बाड़ी चौराहे के पास खाली प्लाट में युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने का पता चलने पर लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। खाली प्लाट में पड़े मिले युवक के मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची।

पुलिस ने मौका-मुआयना करने के साथ ही मृतक की पहचान के प्रयास किए। मृतक की पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसमें शराब के नशे में चलते हुए खाली प्लाट में गिरना दिखाई दे रहा है। मुंह के बल गिरने से पत्थर से टकराने से खून निकला है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here