अस्पताल के टॉयलेट में मिला युवक का शव

0
175

जयपुर। कोतवाली थाना इलाके में अस्पताल के टॉयलेट में युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। युवक डॉक्टर को दिखाने अस्पताल आया था। सफाई के दौरान शव मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवाया। घटना गणगौरी अस्पताल की है।

थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि त्रिपोलिया बाजार में स्थित गणगौर हॉस्पिटल के टॉयलेट में युवक की लाश मिली है। टॉयलेट में युवक की लाश मिलने का पता चलने पर हॉस्पिटल में मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई। सुबह करीब 9 बजे अस्पताल प्रशासन ने टॉयलेट में लाश मिलने की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर हॉस्पिटल की ओपीडी के टॉयलेट में युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने मौका पर पहुंच कर सबूत जुटाए। मृतक की पहचान बनवारी (40) निवासी लक्ष्मणगढ़ अलवर के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर भिजवाया।

प्रथमदृष्टया जांच में आया है कि मृतक बनवारी जयपुर में एक ठेकेदार के पास मजदूरी का काम करता था। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था। शुक्रवार सुबह बनवारी बीमारी के चलते डॉक्टर को दिखाने हॉस्पिटल की ओपीडी में आया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक को साइलेंट अटैक आया था और उस वजह से मौत हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here